बिहार के मुंगेर में ट्रैक पर एक शव पड़ा था। लेकिन दो थाना के सीमा विवाद के कारण काफी देर तक शव वहीं पड़ा रहा। इसी दौरान ट्रक पर लगातार ट्रेन का आना जाना जारी रहा। शाम सात बजे की घटना साढ़े नौ बजे उठा ट्रैक से युवक का शव।

मुंगेर। जमालपुर रेल थाना और धरहरा थाना के विवाद में युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा। शव के ऊपर से ट्रेनें गुजरती रही, पर शव को हटाया नहीं गया। सूचना मिलने के बाद जमालपुर रेल पुलिस और धरहरा थाना की पुलिस सीमा विवाद में उलझती रही। ढाई घंटे तक शव को ट्रैक से नहीं हटाया गया। रात नौ बजे तक यह तमाशा चलता रहा। ग्रामीणों के हंगामा के बाद धरहरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दरअसल, सोमवार की शाम पौने सात बजे निमिटांड के रहने वाले लक्ष्मण यादव की मौत दशरथपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर स्थित निमियाटांड के पास दिल्ली जा रही हमसफर एक्सप्रेस की चपेट में आने से हो गई।

मौत की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग पहुंच गए। लक्ष्मण का शव बीच रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा। लोगों ने इसकी सूचना रेल पुलिस और धरहरा पुलिस को दी। धरहरा की पुलिस पहुंची और क्षेत्र से बाहर होने की बात कहकर आगे शव को नहीं उठाया। इधर, रेल थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि युवक के कटने का मेमो स्टेशन की ओर से नहीं दिया गया है, आउटर सिग्नल के बाहर का इलाका रेलवे में नहीं पड़ता है। ग्रामीणों केे हंगामा के बाद रात साढ़े नौ बजे शव को हटाया गया। धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने कहा कि मामला खुदकुशी से जुड़ा लग रहा है। फिलहाल पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। अभी तक इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

बेटी ने लगाया मां के आशिक पर आरोप

लक्ष्तण की बेटी कोमल कुमारी व रिमझीम कुमारी ने बताया कि उसकी मां नीतू देवी के साथ प्रकाश सिंह नामक युवक का अवैध संबंध था। बराबर इसको लेकर घर में झगड़ा होता था। सोमवार की शाम को भी पत्नी से मिलने आशिक आया हुआ था। पिताजी से विवाद हुआ, इसके बाद घर के पीछे रेलवे ट्रैक के पास गुजर रही ट्रेन के आगे धक्का दे दिया। इसमें पिताजी की मौत हो गई। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *