भागलपुर,लोकनायक जयप्रकाश नारायण सदर अस्पताल भागलपुर में डीडीसी प्रतिभा रानी एवं सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा के द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया , भागलपुर में बढ़ते कोरोना को लेकर विशेष पहल को देखते हुए यह निरीक्षण कार्य किया गया, इस निरीक्षण कार्य में देखा जा रहा था कि अस्पताल में मरीजों के लिए पर्याप्त बेड ,ऑक्सीजन, दवाइयां, चिकित्सक व ब्लड की क्या स्थिति है , बताते चलें कि कोरोना ने तीसरी लहर को लेकर पांव पसारना शुरू कर दिया है, इसको लेकर शहर की मौजूदा हालात अभी ठीक नहीं है इसलिए अस्पताल में मरीजों के लिए सहायता प्रदान करने के लिए सभी विषयों पर ध्यान रखकर निरीक्षण किया गया।

वहीं डीडीसी भागलपुर और सिविल सर्जन डा. उमेश शर्मा ने भागलपुर वासियों से अपील की है कि आप घरों से कम से कम निकले और जब घरों से निकले तो मास्क लगाकर निकले, सैनिटाइजर का उपयोग करें और 2 गज की दूरी बनाकर रखें, भीड़भाड़ वाली जगहों में ना जाएं, बिहार सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किए हैं उसपर अमल करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *