सहरसा जिला जहां विहार सरकार मुख्य सचिव के आदेश अनुसार बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।इस दौरान डीडीसी विनय कुमार मंडल और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो अफरोज आलम सिरादे पट्टी पंचायत और अंचलाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद अमरपुर पंचायत पहुंच कर विभिन्न योजनाओं

का जांच किया।अधिकारियों ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना के मेंटेनेंस के अलावा जलापूर्ति की उपलब्धि विद्यालयों,आगनबाड़ी,स्वास्थ्य केंद्र एवं पंचायत सरकार भवन की स्थिति देखी गई डीडीसी विनय कुमार मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत में संचालित हो रही विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया,

जाँच के क्रम में सिरादेपट्टी पंचायत में कचरा प्रबंधन के लिए निर्माण हो डब्ल्यूपियू अधूरा पाया गया जहां संबंधित कर्मियों को जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया मौके पर जेई रिंकू कुमारी,अमरपुर मे मुखिया लक्ष्मण राम,उपमुखिया मनोज साह,
रोजगार सेवक चंदन कुमार बीएफटी जयराम शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *