भागलपुर में बिजली विभाग के कर्मचारियों को अब जर्जर कार्यालय में काम करने से निजात मिलेगा. बिजली विभाग का डिस्ट्रिक कंट्रोल रूम (डीसीआर) बिल्डिंग बनकर तैयार हो गया है.

भागलपुर में बिजली विभाग के कर्मचारियों को अब जर्जर कार्यालय में काम करने से निजात मिलेगा. बिजली विभाग का डिस्ट्रिक कंट्रोल रूम (डीसीआर) बिल्डिंग बनकर तैयार हो गया है. मायागंज डीवीसी कॉलोनी स्थित डीसीआर बिल्डिंग में दूसरे सभी ऑफिस को स्थानांतरित करने की तैयारी चल रही है.

विद्युत विभाग का सभी काम एक ही छत के नीचे होंगे

अगले माह तक पूर्ण रूप से विद्युत विभाग का कार्यालय स्थानांतरित हो जायेगा. विद्युत विभाग का पूरा काम अब वहीं से होगा. मोजाहिदपुर स्थित बिजली ऑफिस के डिवीजन कार्यालय को भी डीसीआर भवन में शिफ्ट किया जायेगा. फिलहाल, सब डिवीजन कार्यालय, तिलकामांझी, नाथनगर व मोजाहिदपुर को शिफ्ट नहीं किया जायेगा. लेकिन आने वाले दिनों में इसे भी डीसीआर बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा सकता है.

डिवीजन कार्यालय का बिल्डिंग है पुराना

बता दें कि मोजाहिदपुर में चल रहे डिवीजन कार्यालय का बिल्डिंग सालों पुराना है. वह जर्जर हो चुका है. मरम्मत के भरोसे चल रहा है. इस संबंध में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर कुमार गौरव पांडेय ने बताया कि डीसीआर बिल्डिंग बनकर तैयार हो गया है. इसमें बिजली कार्यालयों को शिफ्ट करने संबंधित निर्देश भी हेडक्वार्टर से प्राप्त हो गया है. इसमें बिजली कार्यालयों को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. मायागंज बिजली ऑफिस समेत शहरी क्षेत्र के डिवीजन कार्यालय को शिफ्ट किया जायेगा. डीसीआर बिल्डिंग में बिल काउंटर की भी व्यवस्था रहेगी. डीसीआर बिल्डिंग बनने में आठ साल से भी ज्यादा समय लगा है. इससे कई साल पहले बांका समेत दूसरे जिले में बन गया है.

एक ही छत के नीचे विभाग के सभी कार्यों का होगा निपटारा

अब एक ही छत के नीचे बिजली विभाग के सभी कार्यों का निपटारा होगा. साथ ही बिल जमा करने आनेवाले उपभोक्ता को कोई समस्या होगी तो उसके निदान के लिए अन्य जगहों पर स्थित ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा. डीसीआर बिल्डिंग में कई काउंटर बनाये गये हैं. यहां एक पूछताछ काउंटर भी बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *