पिछले कई वर्षों से नीतीश कुमार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले मांझी समाज के नेता जीतन राम मांझी पिछले दिनों उनसे अलग हो गए। ऐसे में बिहार की सियासत में चर्चा होने लगी कि आखिर नीतीश कुमार का मांझी वोट बैंक खिसक तो नहीं जाएगा। इस वक्त नीतीश ने मास्टर स्टॉक खेला और इसी समाज से आने वाले एक नेता को तुरंत ही मंत्री बना दिया। इसके बाद अब मांझी समाज के आदर्श कहे जाने वाले दशरथ राम मांझी के बेटे और दामाद को नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी में शामिल करवाया है।
दरअसल, राजधानी के जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में आज द माउंटेन मैन के नाम से ख्याति प्राप्त दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी और दामाद मिथुन मांझी को पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई। इन दोनों को जदयू के सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।
इस दौरान दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने कहा कि हमारे पिता को जो मान सम्मान नीतीश कुमार ने दिया उससे उनका बहुत नाम हुआ। हमारे पिता के लिए जो भी किया है नीतीश कुमार ने किया है। इसलिए हमलोग शुरू से ही नीतीश कुमार के साथ रहे हैं और आगे भी उन्हीं के साथ रहेंगे।
वही दशरथ मांझी के दामाद मिथुन मांझी ने कहा कि जिस समाज को आज तक किसी ने कोई इज्जत नहीं दी उस समाज के नेता को नीतीश कुमार ने हमेशा सम्मान दिया। मुसहर समाज को कोई पूछता तक नहीं था सीएम नीतीश कुमार नहीं पहली बार अनुसार समाज के नेता को मुख्यमंत्री तक बनाया और आज भी मंत्रिमंडल में हमारे समाज के नेता को रखे हुए हैं।
इसके अलावा दलित समाज के नेता और नीतीश कैबिनेट में पहली बार मंत्री बनने वाले रत्नेश सदा ने कहा कि हमारे समाज के पास अगर कोई विकल्प है तो वह बस नीतीश कुमार है। नीतीश कुमार हमेशा से हमारे समाज के लोगों के साथ खड़े रहे हैं।
इधर जीतन राम मांझी के तरफ से लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए जदयू के साथ थे। जितना मांझी बाप बेटे हवाई जहाज से गए और मंच पकड़ लिया। ऐसे में अब बिहार के अनुसार समाज के लोगों को तय करना है कि कौन दशरथ मांझी को भारत दिलवाने के लिए तत्पर है और किसने पैदल यात्रा की है। नीतीश कुमार ने तो जिनकी जिनकी हैसियत नहीं थी उनको सीएम बनाया वह आज बोलते है की वो पूर्व सीएम है।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260