भागलपुर मालदा रेल मंडल के अंतर्गत शिवनारायणपुर स्टेशन पर 13235 अप दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की शुरुआत गुरुवार को भव्य माहौल में की गई। इस ऐतिहासिक अवसर पर भागलपुर के सांसद अजय मंडल, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मिलकर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंचते ही उत्साह का माहौल देखने को मिला और रेल चालक का फूल-मालाओं तथा मिठाइयों से जोरदार स्वागत किया गया।

 

रेल प्रशासन के अनुसार दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का शिवनारायणपुर स्टेशन पर ठहराव समय दोपहर 3 बजकर 46 मिनट निर्धारित किया गया है, जबकि प्रस्थान समय 3 बजकर 47 मिनट है। वहीं दानापुर से वापसी के दौरान यह ट्रेन अगले दिन अपराह्न 12 बजकर 33 मिनट पर शिवनारायणपुर पहुंचेगी और 12 बजकर 34 मिनट पर रवाना होगी। ट्रेन के ठहराव शुरू होने से क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी और अब उन्हें लंबी दूरी की यात्रा के लिए अन्य स्टेशनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

 

उद्घाटन कार्यक्रम से पूर्व जदयू सांसद अजय मंडल सहित एनडीए गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्टेशन परिसर में भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं में ट्रेन ठहराव को लेकर खासा उत्साह देखा गया। हालांकि उद्घाटन के दौरान ठहराव को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं के बीच कुछ देर के लिए नोकझोंक की स्थिति भी उत्पन्न हो गई, जिसके कारण कार्यक्रम औपचारिक रूप से पूर्ण नहीं हो सका। बावजूद इसके रेल ठहराव की शुरुआत निर्धारित समय पर कर दी गई।

 

कार्यक्रम के पश्चात एनडीए नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है और भारत को विकसित राष्ट्र व महाशक्ति बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रेल नेटवर्क का विस्तार और छोटे स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव आम जनता के लिए बड़ी सौगात है। नेताओं ने यह भी कहा कि लोकतंत्र, संविधान, सभ्यता और संस्कृति के मूल्यों के साथ आगे बढ़ना ही राष्ट्रहित में है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *