नवगछिया। रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शाह आलम की पुत्री सफकत आरा के बैंक खाते से 99,453 रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने नवगछिया साइबर थाना में अज्ञात ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
पीड़िता सफकत आरा ने बताया कि उनका खाता यूको बैंक में है। कुछ दिन पूर्व उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को मददगार बताते हुए कहा कि जब वे पेटीएम/पे फोन से रिचार्ज करती हैं तो उनके खाते से दो-तीन रुपये अतिरिक्त कट जाते हैं, जिसे वापस कराने में वह सहायता करेगा। बातों में उलझाकर ठग ने यह भी कहा कि गलती से उनके पे फोन खाते से 30,620 रुपये, 33,838 रुपये, 29,496 रुपये और 4,999 रुपये, कुल 99,453 रुपये भेज दिए गए हैं।
इसके बाद ठगों ने व्हाट्सएप नंबर 7485843884 से मैसेज कर रकम वापस भेजने का दबाव बनाया। इसी दौरान पीड़िता के खाते से उक्त राशि की निकासी कर ली गई। ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करायी और फिर साइबर थाना नवगछिया में लिखित आवेदन दिया।
साइबर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तकनीकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अज्ञात कॉल, मैसेज या लिंक पर भरोसा न करें और किसी भी बैंक संबंधी जानकारी साझा करने से कर दिया ।
