सहरसा ।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बनगांव रोड स्थित शांति अनुभूति भवन सेवाकेंद्र द्वारा पटेल मैदान, सहरसा में आयोजित द्वादश ज्योतिर्लिंगम दर्शन मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। यह भव्य आयोजन 3 मार्च रात्रि 8:00 बजे तक जारी रहेगा।
यह मेला भक्तजनों को भारत के बारहों ज्योतिर्लिंगों के एक ही स्थान पर दर्शन का दुर्लभ अवसर प्रदान कर रहा है। सुबह और शाम ज्योतिर्लिंगों की भव्य आरती के साथ पूरा वातावरण भक्तिमय हो रहा है। मेले में विशेष रूप से राजयोग मेडिटेशन शिविर द्वारा जीवन के गहरे रहस्यों को उजागर कर प्राचीनतम राजयोग विद्या से लोगों को परिचित कराया जा रहा है।
बच्चों और युवाओं के लिए वैल्यू गेम्स आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। 11×11 फुट का सांप-सीढ़ी खेल गुणों और अवगुणों की समझ को खेल-खेल में सिखा रहा है। वहीं वर्चूस्कोप से आगंतुक अपने गुणों को जानकर स्वयं को मूल्य कार्ड के माध्यम से परख रहे हैं।
माइंड स्पा स्टॉल में कुछ मिनटों की ध्यान प्रक्रिया से मन की शांति का अनुभव कराया जा रहा है। फैमिली वैल्यूज ट्री परिवार में मधुर संबंध बनाए रखने के गुण सिखा रहा है।
सेवाकेंद्र प्रभारी स्नेहा बहन ने सभी नगरवासियों से अपने परिजनों और मित्रों के साथ इस आध्यात्मिक मेले का लाभ उठाने का आग्रह किया है।