कलश स्थापना के साथ नवरात्र सोमवार से प्रारंभ हो रहा है। महालया के अवसर पर रविवार को गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। दूरदराज से आए श्रद्धालु गंगा स्नान कर अपने साथ गंगाजल ले अपने अपने घरों की ओर प्रस्थान करते रहे। पूजा को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल रही। श्रद्धालु सामर्थ्य के अनुसार पूजा सामग्री की खरीदारी करते रहे। इधर सिद्धपीठ तेलडीहा माता दरबार पैदल जाने वाले भक्तों की भीड़ शाम से शहर में लगनी शुरू हो गयी। प्रथम पूजा को देवघर जाने वाली कावरियों की भीड़ भी लगने लगी है।

महालया को लेकर दिन भर लगता रहा जाम

महालया को लेकर रविवार को शहर में दिन भर जाम लगता रहा। शहर की हर सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लगती रही। इस दौरान पैदल चलने वाले भी जाम से परेशान रहे। पुलिस को जाम छुड़ाने में दिनभर मशक्कत करनी पड़ी। गंगा घाट रोड, अपर रोड, बायपास रोड, थाना रोड, कृष्णगढ़ मोड, मुख्य चौक पर लगातार जाम देखने को मिलता रहा। दिन के 12:00 बजे के बाद जाम से कुछ राहत मिली लेकिन फिर 4:00 बजे के बाद जाम फिर से धीरे धीरे लगने लगा। जिससे लोग परेशान होते रहे। जाम लगने का कारण गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ एवं काफी संख्या में आए वाहनों के दबाव बताया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *