भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सरकारी एजेंसी की कार्रवाई लगातार जारी है. इस कड़ी में भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर के कई ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने छापेमारी की. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता फिरोज आलम के ठिकानों से EOU को खजाना मिला है. कार्यपालक अभियंता फिरोज आलम के पास से करोड़ों की संपत्ति का पता चला है. EOU की छापेमारी में पता चला है कि कार्यपालक अभियंता फिरोज आलम ने स्वयं एवं अपनी पत्नी के नाम पर दिल्ली सुखदेव विहार में 1.30 करोड़ का फ्लैट मिला है. जिसकी रजिस्ट्री 6.50 लाख रूपये में की गई है.
इंजीनियर फिरोज आलम के द्वारा अपनी पत्नी के नाम से B-22, जौहरी फार्म, नूर नगर एक्सटेन्शन, जामिया नगर, नई दिल्ली में एक फ्लैट तथा अपने भाई के नाम से 205, डैनियल मैन्सन, पासपोर्ट ऑफिस के पूरब समनपुरा, पटना में एक फ्लैट खरीदने की बात पता चली है. इनके द्वारा स्वयं के नाम से मारूति इगनिस कार है, जिसकी कीमत 7 लाख है. वहीं पत्नी के नाम टोयोटा इटिवोस कार है, जिसकी कीमत 8.20 लाख रुपए है. आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को यह भी सूचना मिली है कि इंजीनियर फिरोज आलम अपने भतीजे के नाम पर सीयाज गाड़ी खरीदकर बिहार में किराया पर चलवाते हैं.
बता दें कि फिरोज आलम दिल्ली के बिहार भवन में रेजिडेंट इंजीनियर के पद पर तैनात हैं. ईओयू की टीम दिल्ली और पटना के पांच ठिकानों की तलाशी ली है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्यपालक अभियंता फिरोज आलम के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. भ्रष्टाचार का सबूत मिलते ही आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर फिरोज आलम के खिलाफ कार्रवाई की है. रविवार को EOU ने इनके 5 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. जिसमें से 4 ठिकाने नई दिल्ली में हैं, जबकि एक पटना में है. फिरोज आलम कार्यपालक अभियंता सह रेसिडेंट इंजीनियर हैं. इनकी पोस्टिंग नई दिल्ली स्थित बिहार भवन और बिहार सदन में है.
बतातें चलें कि कार्यपालक अभियंता फिरोज आलम पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध कमाई के जरिए अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की पड़ताल में पता चला कि फिरोज आलम की काली कमाई सरकारी आमदनी से कहीं अधिक है. इनकी कुल संपत्ति आय से 91.08% अधिक मिली है. इसके बाद 28 जुलाई को EOU ने भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में इंजीनियर फिरोज आलम के खिलाफ FIR नम्बर 29/2022 दर्ज किया. कोर्ट से सर्च वारंट मिलते ही आज सुबह से EOU ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी.
इंजीनियर फिरोज आलम के इन 5 ठिकानों पर हुई छापेमारी
1.नई दिल्ली में 58, सुखदेव नगर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित घर.
2.नई दिल्ली में ही जामिया नगर के नूर नगर एक्सटेंशन स्थित जौहरी फार्म B-22 का घर
3.नई दिल्ली में बिहार निवास स्थित इंजीनियर का ऑफिस
4.नई दिल्ली के द्वारिका में बिहार सदन स्थित इंजीनियर का ऑफिस
5.पटना के समनपुरा ने फिरोज आलम के भाई जहीरुद्दीन का घर