खबर भोजपुर से आ रही है, जहां बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सुबह सवेरे गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने खून से लथपथ युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांजा पीने के विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव की है।

घायल युवक की पहचान पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव के रहने वाले शरीफ मियां के 18 वर्षीय बेटे सगीर आलम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह सगीर गांव में ही स्थित उर्दू मध्य विद्यालय के पास बैठा हुआ था, तभी आरोपी अंकित कुमार वहां पहुंचा और उससे पीने के लिए गांजा मांगने लगा। सगीर ने गांजा देने से इनकार किया तो आरोपी पहले तो गाली गलौज करने लगा। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि अंकित कुमार ने सगीर के सीने में गोली दाग दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

गोली लगते ही सगीर खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल सगीर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिने का भरोसा दिलाया है। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *