दिल्ली एनसीआर में फिर से कोरोना बढ़ने लगा है, इस दौरान दिल्ली में कोविड संक्रमण की दर 0.5 प्रतिशत से बढ़कर 2.70 प्रतिशत पहुंच गई है. वहीं गुरुग्राम में मंगलवार को 129 नए कोविड मामले दर्ज किए गए और एक महीने से अधिक समय के बाद एक ही दिन में 100 केस से अधिक पाए गए. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और गुजरात में कोविड के केसों में धीरे-धीरे वृद्धि देखी जा रही है. पिछले सात दिनों में औसत दैनिक कोविड -19 मामलों में वृद्धि हुई है.

वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में भी पिछले एक सप्ताह में कोविड -19 मामलों में तेजी देखी गई है. गाजियाबाद के दो निजी स्कूलों में तीन छात्र कोविड संक्रमित पाए गए थे, जबकि पिछले सप्ताह नोएडा के एक स्कूल से तीन शिक्षकों सहित कोविड के 16 मामले सामने आए थे. गाजियाबाद वसुंधरा स्थित जयपुरिया स्कूल में एक छात्र कोविड संक्रमित हो गया था इसके बाद स्कूल को तीन दिनों के लिए बंद करने की घोषणा की. वहीं नोएडा के स्कूलों को एक सप्ताह तक ऑनलाइन चलाने के आदेश दिए हैं.

देश में 1,088 नए कोरोना वायरस संक्रमण केस आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इस समय देश में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या घटकर 10,870 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 26 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,736 हो गई और 24 घंटे में सक्रिय कोविड -19 केसों में गिरावट देखने को मिली. दिल्ली में बढ़ते केसों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि हमारी इस पर नजर बनी हुई है और लोग सतर्क रहें लेकिन अभी डरने वाली कोई बात नहीं है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *