पूर्णिया में बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता की ओर दामाद पर गोलीबारी करने का आरोप है. गोली लगने से घायल युवक का इलाज जारी है.

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र में एमआईटी कॉलेज के समीप गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया है. गोली युवक के पैर में लगी है, जिसे गंभीर अवस्था में हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक की पहचान कुणाल के रूप में की गई है. कुणाल में 2 साल पुराने प्रेमी मौसम कुमारी नामक युवती से शादी की थी. आरोप है कि बेटी की शादी से नाराज युवती के पिता मुन्ना पासवान ने अपने एक सहयोगी के साथ मिल इस घटना को दिया अंजाम दिया है.

शादी के बाद हुआ था अपहरण का केसः घायल कुणाल ने बताया कि पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के नागेश्वर बाग के रहने वाले मुन्ना पासवान की बेटी मौसम कुमारी से हम दोनों ने राजी खुशी मंदिर में जाकर शादी कर ली थी. लड़की के पिता मुन्ना पासवान ने स्थानीय थाने में मेरे ऊपर अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था, मामले में स्थानीय थाने की पुलिस ने मुझे पकड़कर जेल भेजा दिया था. कुणाल ने बताया कि 10 दिन पूर्व वह जेल से छूटकर वापस अपने घर लौटा था.

एमआईटी कॉलेज के पास हुई थी गोलीबारीः कुणाल ने बताया कि पूर्णिया सिटी से एमआईटी कॉलेज होते हुए अपने मैं अपने घर लाइन बाजार लौट रहा था. जैसे ही एमआईटी कॉलेज के पास पहुंचा मुन्ना पासवान अपने सहयोगी के साथ चिल्लाते हुए कुणाल की गाड़ी के आगे आकर उस पर गोली चला दी. गोली मारने के बाद मुन्ना पासवान अपने सहयोगी के साथ फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने कुणाल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. कुणाल ने बताया कि न्यायालय में लड़की ने अपना बयान बदलते हुए अपने परिजन की ओर चली गई थी, जिस वजह से कुणाल को जेल जाना पड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *