भाजपा के पीरपैंती विधानसभा के विधायक ललन कुमार ने कहा-लक्ष्मी पूजा से धन हो जाता तो मुस्लिम करोड़ पति नहीं होते। सरस्वती विद्या की देवी है क्या मुस्लिम लोग विद्वान नहीं हैं। बजरंगबली ताकत के देवता हैं तो अमेरिका इतना शक्तिशाली कैसे।

भागलपुर; भागलपुर के पीरपैंती के भाजपा विधायक ललन कुमार का धर्म के प्रति इंटरनेट मीडिया में बयान के विरोध में शेरमारी चौक पर कुछ आक्रोशित लोगों ने पुतला दहन किया। मालूम हो कि विधायक का एक वीडियो धर्म पर बयान देते तेजी से वायरल हो रहा है। उसमें विधायक कह रहे हैं कि ऐसी मान्यता है कि दीपावली आ रही है। धन की देवी लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। लक्ष्मी पूजा से यदि धन हो जाता तो मुस्लिम करोड़ पति नहीं होते। ऐसी मान्यता है कि सरस्वती विद्या की देवी है क्या मुस्लिम भाई विद्वान नहीं है। आइपीएस, आइएस नहीं हैं। यह भी रहे हैं कि ऐसी मान्यता है कि बजरंगबली ताकत के देवता होते हैं क्या अमेरिका में बजरंगबली की मंदिर और बजरंगबली की पूजा होती है। अमेरिका शक्तिशाली राष्ट्र नहीं है क्या।

विधायक इसी बयान के बाद विवाद छिड़ गया है। मंगलवार को आक्रोशित लोगों ने शेरमारी चौक पर विधायक ललन कुमार का पुतला दहन किया। विधायक पर हिंदुओं पर आघात करने का आरोप लगाया। इसमें मुरारी पासवान, मुन्ना सिंह, अंगद मिश्रा, मिलन सिंह, सुधीर पान, मृत्युंजय ठाकुर, धीरेंद्र जायसवाल आदि शामिल थे।

इस संबंध में भागलपुर के भाजपा जिलाध्‍यक्ष रोहित पांडेय ने कहा कि विधायक ललन कुमार की मां का निधन हो गया है। इसलिए इस विषय पर वे उनके बात नहीं कर पाए हैं। वे एक-दो दिन में उनसे मिलेंगे, तभी स्‍थति स्‍पष्‍ट हो पाएगी। उन्‍होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया के माध्‍यम से उन्‍होंने ललन कुमार का वीडियो देखा हैं। लेकिन उन्‍हें लगता है कि वे कुछ और कहना चाह रहे हैं, लेकिन इसका अर्थ कुछ निकल गया है। उन्‍होंने कहा कि जब वे इस संबंध में उनसे बात करेंगे तभी स्‍थति स्‍पष्‍ट होगी। दो दिन बाद वे विधायक से मिलेंगे। उन्‍होंने कहा कि हिंदू धर्म सनातन है। सभी के लिए है। इस धर्म में पूजा पद्धति का विशेष महत्‍व है। प्रत्‍येक देवी देवताओं की अलग-अलग विधि से अलग-अलग त्‍योहारों में विशेष पूजा की जाती है। यही हिंदू धर्म की सनातन है। सभी के लिए है। इस धर्म में पूजा पद्धति का विशेष महत्‍व है। प्रत्‍येक देवी देवताओं की अलग-अलग विधि से अलग-अलग त्‍योहारों में विशेष पूजा की जाती है। यही हिंदू धर्म की पहचान भी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *