भागलपुर में हो रही लगातार संदिग्ध मौत पर विधानमंडल दल के नेता सह विधायक अजीत शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है , उन्होंने बताया कि भागलपुर में पिछले दिनों करीब एक जैसे सिम्टम वाले 14 लोगों की मृत्यु हो गयी, मुझे जैसे सूचना मिली कि यह सभी लोग शराब पिए हुए थे।
जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ी और मृत्यु हो गई । प्रशासन इसको दबाने की कोशिश कर रहा है । इतने लोगों को एक ही बार मे एक ही तरह का दर्द एक ही दिन में कैसे हो सकता है, सुबे के मुखिया नीतीश कुमार को कहा कि बिहार में जहरीली शराब आ रही है
जिससे लोगों की मृत्यु हो रही है इससे अच्छा है आप अपने बिहार में शराब को चालू करवाएं उसे चौगुनी कीमत पर बेचे उससे जो राजस्व आता है उससे आने वाले दिनों में कारखाने खोलकर युवाओं को रोजगार देने का काम करें ।