सिपाही भर्ती के लिए रविवार (एक अक्टूबर) को हुई दोनों पालियों की लिखित परीक्षा रद्द कर दी गई है। इसके साथ ही 7 और 15 अक्टूबर को होने वाली दूसरे व तीसरे चरण की लिखित परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है।
मंगलवार को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष एसके सिंघल के कार्यालय से इस बाबत आदेश जारी किया। कदाचार के कई मामले सामने आने और प्रश्नों के कथित उत्तर परीक्षा से दो घंटे पूर्व ही लीक होने की वजह से यह फैसला लिया गया।
सिंघल के अनुसार लिखित परीक्षाओं की नई तिथि की अलग से सूचना पर्षद की
वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in एवं समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी।
आदेश के मुताबिक, विभिन्न जिलों में परीक्षा के दौरान काफी संख्या में अभ्यर्थी नकल करते हुए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एवं चिट-पुर्जो के साथ गिरफ्तार हुए हैं।
वहीं, परीक्षा के प्रश्नों के तथाकथित उत्तर सादे पन्नों पर मात्र सीरियल नंबर लिखकर मोबाइल एवं अन्य तरीकों से कई अभ्यर्थियों को प्राप्त हुए। इन उत्तरों के साथ अभ्यर्थियों के पकड़े जाने के मामले सामने आए हैं।
इन मामलों के विश्लेषण के बाद पाया गया कि यह क्रियाकलाप प्रथम दृष्टया सुनियोजित ढंग से संगठित गिरोह द्वारा किया गया प्रतीत होता है।
दूसरी ओर, आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने स्वत संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच के लिए मुख्यालय स्तर पर वरीय अधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की है।
ईओयू के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के डेढ से दो घंटे पहले ही प्रश्नों के उत्तर आने की बात सामने आयी है।
21 जिलों में दर्ज हुई प्राथमिकी, 148 गिरफ्तार
ईओयू के एडीजी ने बताया कि अबतक 21 जिलों में कुल 67 कांड दर्ज किए गए हैं और 148 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
छपरा में सर्वाधिक 12 मामले दर्ज किए गए हैं।
पटना एवं नवादा से भी महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं।
उन्होंने लोगों से ईओयू के टॉल फ्री नंबर-0612-2216236 या ई-मेल- cybercell-bih@nic.in पर इस संबंध में कोई भी सूचना देने का अनुरोध किया।