बिहार में रविवार से 21391 पदों के लिए सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू हो रही है। इस बीच, शनिवार को इस परीक्षा में फर्जीवाड़े की साजिश रचने वाले दो अलग-अलग गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।

पुलिस ने दानापुर के शाहपुर क्षेत्र में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से परीक्षार्थियों के कागजात और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं।

वहीं, समस्तीपुर में भी चार लोगों बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व अन्य सामान के साथ पकड़ा गया।

दानापुर के एएसपी अभिनव धीमन ने बताया कि शाहपुर क्षेत्र से गिरफ्तार लोगों के पास परीक्षा के एडमिट कार्ड की छायाप्रति, 22 मूल प्रमाण पत्र और आठ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आठ मोबाइल बरामद किए गए हैं। गिरोह के सदस्य साढ़े पांच लाख रुपये में नौकरी का दावा करते थे।

उधर, समस्तीपुर के प्रभारी एसपी सागर कुमार ने बताया कि नकल कराने का झांसा देकर जालसाज गिरोह के सदस्य अभ्यर्थियों से उगाही कर डिवाइस दे रहे थे।

रोसड़ा व विभूतिपुर में सघन छापेमारी कर चार को गिरफ्तार किया गया।

दारोगा भर्ती1275 पदों के लिए 5 से आवेदन शुरू

बिहार पुलिस में दारोगा के 1275 पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू हो गयी।

शनिवार को पुलिस अवर सेवा आयोग ने रिक्तियां जारी कर दी। आवेदन पांच अक्टूबर से लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *