सहरसा जिला जहाँ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ आज सहरसा जिला में कांग्रेस कमिटी के बैनर तले महिला अध्यक्ष रेखा झा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला मुख्यालय से लेकर के प्रखंड कार्यालय में पद यात्रा कर धरना- प्रदर्शन किया गया. बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथों में झंडा, बैनर, पोस्टर लेकर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मनीष कुमार ने कहा कि ईडी, आयकर विभाग और सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्थाओं का केंद्र सरकार अपने फायदे के लिए दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने बताया की भरी जवानी में सेना को आडवाणी बनाया जा रहा है इसका हम लोग विरोध करते हैं साथ ही 27 लाख बेरोजगारों को रोजगार की मांग करते हैं,

उन्होंने बताया कि पूरे देश में छात्र युवा के अंदर कोलाहल मचा हुआ है अव छात्र चुप बैठने वाला नहीं है छात्रों युवाओं ने ठान लिया है वर्दी या अर्थी अग्निपथ योजना वापस करें नहीं तो यह पदयात्रा हम लोग का लगातार जारी रहेगा .
