कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने बिहार से शराबबंदी हटाने की मांग की है। शराबबंदी को विफल बताते हुए विधायक ने कहा कि आंख बंद करने से सच्चाई नहीं छिप सकती है और सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए।
कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने बिहार से शराबबंदी हटाने की मांग की है। शराबबंदी को विफल बताते हुए विधायक ने कहा कि आंख बंद करने से सच्चाई नहीं छिप सकती है। हम सभी को सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह विफल है।
राज्य सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी की विधायक ने पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अगर बिहार में शराबबंदी है तो फिर ट्रकों का भंडार कहां से मिल रहा है। लोग शराब पीकर मर रहे हैं तो उसे अज्ञात बीमारी बताया जा रहा है। सरकार का महिमा मंडन करने वालों की ओर से राजस्व की चिंता नहीं करने की बात कही जाती है।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार के पास पैसा है तो क्यों नहीं स्कूली बच्चों को बैठने के लिए टेबल दिया जा रहा है। बच्चे क्यों जमीन पर बैठकर पढ़ने को विवश हैं। डेंगू से बच्चों की मौत हो रही है पर फॉगिंग तक नहीं हो रहा है। हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी एक पौआ पीने की बात कहते हैं तो वे क्यों नहीं इस मसले पर सीएम से बात करते हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह राशन दुकान की तर्ज पर शराब की बिक्री कराए। इससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी और लोगों को वैध शराब भी मिलेगा। जहां तक पीने के बाद हो-हंगामे का सवाल है तो उत्पाद कानून पहले से ही है। जो हंगामा करेगा, उस पर जुर्माना लगाया जाए।