नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न जगहों पर चल रहे कटावरोधी कार्य का निरीक्षण बुधवार को डीएम सुन्नत कुमार सेन ने किया।
इसमें इस्माइलपुर-बिंद टोली तटबंध के स्पर एक से लेकर के 6 तक रंगरा के झल्लू दास टोला, ज्ञानी दास टोला में चल रहे कटावरोधी काम का जायजा लिया।
मौके पर मौजूद जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को 15 मई तक काम पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कार्य तेजी से चल रहा है। समय से पूर्व सभी जगहों पर काम पूरा करा लिया जाएगा।
बहुत सारे काम की स्वीकृति मिली है। मुख्यमंत्री ने एरियल सर्वे किया था। रंगरा के झल्लू दास टोला, ज्ञानी दास टोला में विलंब से टेंडर होने के कारण काम लेट से शुरू हुआ।
यह पूछे जाने पर कि स्पर 9 में हो रहे काम में बालू की जगह मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। इस पर डीएम ने कहा कि शिकायत मिलने पर इसकी जांच कराई जाएगी। हर हाल में कटावरोधी काम मानक के अनुरूप होगा।
मौके पर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीओ उत्तम कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार, जल संसाधन विभाग के अभियंता आदि मौजूद थे।
इसके बाद डीएम ने नवगछिया उपकार का भी निरीक्षण किया। हालांकि कैदियों के पास में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। वे नगरह स्थित काली मंदिर भी गए और ग्रामीणों से इसके बारे में जानकारी ली।
डीएम ने गुवारीडीह स्थित टीला के पास चल रहे कटावरोधी कार्य का भी निरीक्षण किया। यहां चार करोड़ 86 लाख से कटावरोधी कार्य को शुरू किया था। काम 15 मई तक पूरा करना था। लेकिन एजेंसी ने निर्धारित समय से पहले ही काम पूरा करा दिया है। डीएम ने निरीक्षण के दौरान कार्य को संतोषजनक पाया।