भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पाण्डेय गुरुवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और कई पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र भ्रमण के लिए शाहकुण्ड प्रखण्ड के कसबा खेरही पंचायत भवन पहुंचे।
इस दौरान कमिश्नर दयानिधान पाण्डेय ने जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एडीएम महताब आलम, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, प्रखण्ड के बीएलओ एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूची में नाम जोडने और हटाने को लेकर संयुक्त बैठक की।
बैठक में आयुक्त ने सभी बीएलओ और जनप्रतिनिधियों से मतदाता सूची में नाम जोडने और नाम हटाने को लेकर जानकारी ली और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
वहीं इस दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि कमिश्नर ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान शाहकुंड के कसबा खेरही पंचायत भवन में मतदाता सूची में नाम जोडने और हटाने से सम्बंधित जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि 1 जनवरी 2023 को जिनका 18 वर्ष पूरा हो जाएगा ।
वह अपना प्रपत्र का फार्म भर कर अपने बीएलओ को दें, जिससे उनका नाम भी मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया एक माह तक चलेगी।
मौके पर शाहकुण्ड और सुल्तानगंज बीडीओ, कृषि पदाधिकारी, थाना प्रभारी सहित कई विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।