खबर बिहार के सहरसा जिले से है, जहां एक कॉलेज छात्र की रहस्यमयी मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। नंदलाली मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे एक युवक का शव लावारिस हालत में मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है। सुबह के समय जब स्थानीय लोगों की नजर युवक पर पड़ी तो अफरा-तफरी मच गई। पहले उसे घायल समझा गया और आनन-फानन में इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।

 

मृतक की पहचान बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर गांव, वार्ड संख्या 02 निवासी मिश्री राम के 21 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। राहुल सहरसा के एमएलटी कॉलेज का छात्र था और पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा था। परिजनों के अनुसार, राहुल रोजाना सुबह करीब पांच बजे मोटरसाइकिल से अपने गांव से सहरसा शहर कोचिंग पढ़ने के लिए निकलता था। गुरुवार की सुबह भी वह रोज की तरह घर से निकला था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद करीब सात बजे परिजनों को सूचना मिली कि वह नंदलाली मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे बेसुध अवस्था में पड़ा है।

 

सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से राहुल को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में शोक और मातम का माहौल पसरा हुआ है।

 

परिजनों ने राहुल की मौत को संदिग्ध बताया है। उनका कहना है कि यह मामला सड़क दुर्घटना का भी हो सकता है, लेकिन जिस तरह राहुल सड़क किनारे मिला, उससे किसी साजिश या हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। परिजनों ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है।

 

वहीं इस पूरे मामले पर सदर थाना के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सच्चाई सामने आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *