भोजपुर में सड़क हादसे में एक पिकअप पलट गया. जिसमें रखा मुर्गा सड़क पर गिर गए. बताया जाता है कि गाड़ी में तकरीबन 900 किलो जिंदा मुर्गा भरा था, जिसे लूटने की होड़ सी लग गई. वहीं पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होने से गाड़ी के अंदर ड्राइवर सहित दोनों लोगों घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कर्या गया है.

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में मुर्गा चोरी की होड़ मच गई. दरअसल रविवार को हाईवे पर एक अजीबोगरीब तस्वीर देखने को मिली. जहां मुर्गों से भरी एक दुर्घटनाग्रस्त पिकअप से लोग मुर्गों की लूट करते दिखे.पिकअप दुर्घटना के बाद मुर्गों की ऐसी लूट मची की लोगों में पिकअप के नीचे दबे पिकअप ड्राइवर और खलासी को बचाने की भी सुध नही रही. काफी देर के बाद लोगों ने पिकअप ड्राइवर सहित दो लोगों को दुर्घटनाग्रस्त पिकअप से बाहर निकाल और आरा सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा. जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है.

भोजपुर में मूर्गा की लूट : घटना आरा-बक्सर NH पर गजराजगंज के छोटी सासाराम बाजार के पास हुई. बताया जाता है कि गाड़ी में तकरीबन 900 किलो जिंदा मुर्गा भरा था, जिसे लूटने की होड़ सी लग गई. घायलों में पिरो के बरौली गांव निवासी 21 वर्षीय आशीष सिंह और हरिश्चन्द्र सिंह शामिल हैं. घायलों के मुताबिक वो बक्सर से 1 लाख 10 हजार रुपये का तकरीबन 900 किलो मुर्गा लेकर बक्सर से आरा आ रहे थे लेकिन उनका पिकअप आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर गजराजगंज के छोटी सासाराम बाजार के पास टायर फटने की वजह से पलट गया.

सड़क हादसे में पिकअप पलटा : सड़क हादसे में पिकअप में रखे कई मुर्गे दबकर मर गए. वहीं दुर्घटना देख मौके पर पहुंचे लोग उन्हें बचाने की बजाए, मुर्गा लूटने में लग गए. फिलहाल पिकअप के ड्राइवर सहित दोनों लोगों का आरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *