मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को केन्द्र की भाजपा सरकार को निशाने पर रखा। कहा कि हम तो पूरे देश के लिए सोच रहे हैं। कुछ लोग पूरे देश के इतिहास को बदलने के चक्कर में हैं।

इतनी बड़ी आजादी की लड़ाई लड़ी गई, उसे नई पीढ़ी को जानना चाहिए, लेकिन कुछ लोग सब बदल देना चाहते हैं। हमलोग देश का इतिहास बदलने नहीं देंगे।

जो लोग देश का इतिहास बदलने में लगे हैं, वे बदल नहीं पायेंगे, देश की जनता उन्हें ही बदल देगी। सीएम ने ये बातें जदयू मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में भामाशाह जयंती समारोह में कहीं।

आयोजन पार्टी के व्यावसायिक व उद्योग प्रकोष्ठ ने किया था। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की मौजूदगी में दीप जलाकर मुख्यमंत्री ने समारोह का शुभारंभ किया। प्रकोष्ठ अध्यक्ष कमल नोपानी ने अंगवस्त्रत्त् व पगड़ी, जबकि संयोजक ललन सर्राफ ने भामाशाह की तस्वीर भेंटकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।

समारोह में नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग सबके हित में काम कर रहे हैं, सभी के सहयोग से बिहार आगे बढ़ रहा है। कई ऐतिहासिक कदम उठाए गये हैं, लेकिन कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे रहते हैं।

काम हमलोग करते हैं और उसका श्रेय दिल्ली वाले कुछ लोग लेते फिरते हैं। दिल्ली वाले आकर ऐसे करते हैं जैसे सारा काम वही कर रहे हों।

वीर कुंवर सिंह पूरे देश में घूमे थे, अगर सचमुच दिल्ली वालों को कुंवर सिंह से लगाव है तो उनकी स्मृति में देशभर में अबतक क्यों नहीं कुछ करवाए? हमलोगों ने तो सबके सम्मान के लिए काम किया है। चाहे वे किसी भी जाति, किसी भी धर्म के मानने वाले हों।

हमलोग इतिहास बदलने नहीं देंगे। बाबू कुंवर सिंह, महाराणा प्रताप, दानवीर-शूरवीर भामाशाह जैसे महापुरुषों के बारे में स्कूली बच्चों को पढ़ाया जाएगा, ताकि नई पीढ़ी सभी महापुरुषों के इतिहास से अवगत हो सके। पुरानी बातों को जान सके।

जो कहते हैं मुझे मिट्टी में मिला देंगे, वो मिला दें

सीएम ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा राजनीति में मिट्टी में मिलाने के सवाल पर कहा कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं उनको कहिए कि मुझे मिट्टी में मिला दें। हम कभी इस तरह की बात नहीं बोलते हैं।

जो इस तरह के शब्दों का प्रयोग करते हैं तो समझ लीजिए उनके पास बुद्धि नहीं है। ऐसे आदमी को जो मन में आए वह बोले। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की हम कितनी प्रशंसा करते हैं। रविवार को सहकारी भूमि विकास बैंक समिति परिसर में वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण के बाद सीएम ने यह प्रतिक्रिया दी।

हम पूरे देश में विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं

पत्रकारों ने जब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात के बारे में पूछा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि समय आने पर सब बता देंगे। जब हम सबलोगों से मिल लेंगे तो आपलोगों को सबकुछ बता देंगे।

अभी इस तरह के सवाल का कोई मतलब नहीं है। हम तो ज्यादा-से-ज्यादा विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं। अपने लिए कुछ नहीं चाहते हैं। हमारी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है। हम पूरे देश में विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हुए हैं। बहुत लोगों से बातचीत हो चुकी है, अभी कुछ और लोगों से बात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *