सहरसा जिले के महिषी विधानसभा क्षेत्र के नवहट्टा में आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जेडीयू प्रत्याशी गूंजेस्वर शाह के पक्ष में वोट करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बिहार सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

 

उन्होंने कहा कि “पहले बिहार में ₹400 की पेंशन दी जाती थी, जिसे हमारी सरकार ने बढ़ाकर ₹1100 कर दिया है। इसके अलावा महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने के लिए हर महिला को ₹10,000 की आर्थिक सहायता दी जा रही है।” नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर वर्ग के विकास और रोजगार के अवसर सृजन पर केंद्रित है।

 

वहीं उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि “जब लालू की सरकार थी, तब बिहार बदहाली में था। न बिजली थी, न सड़कें थीं, न शिक्षा की व्यवस्था। आज बिहार को हमने दिन-रात मेहनत कर उस स्थिति से बाहर निकाला है और आगे भी विकास की गति को नहीं रुकने देंगे।”

 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अब राज्य में हर घर तक 125 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा दी जा रही है। जनसभा के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और “फिर एक बार नीतीश कुमार” के नारों से पूरा नवहट्टा क्षेत्र गूंज उठा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *