चैत के महीने में जेठ सी गर्मी का कहर झेल रहे बिहार में क्या आम और क्या खास हर कोई परेशान है. अप्रैल के महीने में इस प्रकार की भीषण गर्मी संभवतः हाल के वर्षों में नहीं पड़ी है. लेकिन इस बार लोग भीषण गर्मी, लू के थपेड़ों और उमस की मार से खासे परेशान हैं. अब गर्मी की मार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लोगों से सावधानी बरतने और सतर्क रहने की अपील की
अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम नीतीश ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि इस बार गर्मी का कहर पहले से ज्यादा है इसलिए सभी को सावधान रहना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘इस बार गर्मी का कहर पहले के वर्षों की तुलना में ज्यादा है. हम सभी इसका अनुभव कर रहे हैं. सभी को सावधान रहना चाहिए. डॉक्टर और प्रशासन तैयार हैं और लोगों को सूचित किया जा रहा है.
पिछले एक पखवाड़े से दिन के समय औसत तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किय जा रहा है. वहीं पिछले तीन चार दिनों से रात में भी औसत तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री ज्यादा रह रहा है. कुछ दिन पूर्व तक जहां पछुआ हवा के थपेड़ों से लू की मार पड़ रही थी वहीं अब पुरबा हवा के कारण उमस का कहर है. सुबह से ही उमस के कारण लोगों को पसीने से तरबतर होना पड़ रहा है.
इसी कारण अब सीएम नीतीश ने भी राज्यवासियों से गर्मी में सतर्क रहने की अपील की. उनहोंने कहा कि प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है. मौसम संबंधी प्रतिकूलताओं को रोकने के लिए राज्य के अस्पताल भी तैयार हैं. मौसम विभाग के अनुसार पटना में अगले 48 घंटे के दौरान दिन का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहने की संभावना है.