मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को दस सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर गए और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से मिले।
वे वहां करीब 15 मिनट तक रहे और इसके बाद वापस लौट गए। राजद सूत्रों के अनुसार तीनों नेताओं के बीच जातीय गणना की रिपोर्ट आगामी बिहार विधान मंडल की बैठक में पेश किए जाने को लेकर चर्चा हुई। साथ ही, मुलाकात के दौरान तीनों नेताओं ने राष्ट्रपति के बिहार आगमन को लेकर भी बातचीत की।
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर सोमवार को अचानक जदयू प्रदेश कार्यालय पहुंचे।