मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नशा मुक्ति दिवस के मौके पर शराबबंदी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले पांच जिलाधिकारियों तथा तीन पुलिस अधीक्षकों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।

इनमें भोजपुर के जिलाधिकारी राजकुमार, बक्सर के अंशुल अग्रवाल, सीवान के मुकुल कुमार गुप्ता, किशनगंज के तुषार सिंगला और गोपालगंज के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी तथा पुलिस अधीक्षकों में गोपालगंज के स्वर्ण प्रभात, औरंगाबाद की स्वप्ना गौतम और भोजपुर के प्रमोद कुमार यादव शामिल हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नवादा की जीविका दीदी कौशल्या देवी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

वहीं, वैशाली की जीविका दीदी रूना देवी तथा नालंदा की जीविका दीदी बबीता देवी को सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत एक-एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया।

इसके अलावा मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के नवनियुक्त अवर निरीक्षक श्रीनिवास पटेल, अवर निरीक्षक हेमा कुमारी, सिपाही काजल कुमारी, प्रभाकर सिंह, आयशा खातून को नियुक्ति पत्र दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *