भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी ने महज 13 साल की उम्र में अंडर -19 एशिया कप में भारत के लिए बैक टू बैक दो अर्धशतक लगाकर धमाल मचा दिया। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास पर वैभव को बेहतर प्रदर्शन के लिए शाल देकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने शाबाशी देते हुए भविष्य में ऐसे ही बेहतर प्रदर्शन करते रहने के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बिहार क्रिकेट एसो. के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को भी सम्मानित किया। सीएम ने कहा कि बीसीए ने ऐसी प्रतिभा को सामने लाकर बिहार को गौरवान्वित किया है। बीसीए ऐसे ही निरंतर प्रयासरत रहे, हमारी शुभकामनाएं आप लोगों के साथ है। सरकार सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों के भविष्य के लिए हमेशा बेहतर प्रयास करती रहेगी। वैभव ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच में 13 साल 188 दिन की कम उम्र में ही सबसे युवा इंटरनेशनल शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। अब आईपीएल में जलवा दिखाएंगे। आईपीएल के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को एक करोड़ 10 लाख में खरीदा है। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में महान बल्लेबाज और अपनी कोचिंग में टीम इंडिया का टी 20 वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की देखरेख में अपने हुनर को निखारेंगे। मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, सिंचाई मंत्री विजय चौधरी तथा वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी थे।