भागलपुर । भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम ने 8वीं तक की कक्षा 23 अप्रैल तक स्थगित करने का निर्देश दिया है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सभी स्कूल 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का पठन-पाठन सुबह 1045 बजे तक ही करें। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र सुबह नौ बजे तक ही संचालित होंगे।
डीएम ने बताया कि भीषण गर्मी व लू से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में तत्काल प्रभाव से आदेश का पालन करने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश 21 अप्रैल से प्रभावी रहेगा। इधर गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा ।