सहरसा जिला जहां सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में सड़क जाम हटाने पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र और पूर्व जिला पार्षद के बीच जमकर बहश बाजी हो गया। इस दौरान बीडीओ कैलाशपति मिश्र अपना आपा खो दिए और पूर्व जिला पार्षद को गाली के लहजे में साला और जाति सूचक गाली देने की बात सामने आई है।

वही पूर्व जिला पार्षद और बीडीओ के बीच हो रहे बहस बाजी का वीडियो शोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। दरअशल पूरा मामला बीते 13 फरवरी का बताया जा रहा है जब सोनवर्षा राज बाजार में भीषण जाम की सूचना मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी पुलिस बलों के साथ जाम हटाने पहुंचे थे इस दौरान बीडीओ ने सड़क पर खड़ी पूर्व जिला पार्षद अमरेन्द्र भाष्कर की बाइक हटा लेने को कहा जिसके बाद दोनों के बीच बहश शुरू हो गई।

इस दौरान पूर्व जिला पार्षद अमरेन्द्र भाष्कर बीडीओ कैलाशपति मिश्र से गाली गलौज नही देने की बात कह रहे हैं, जबकि बीडीओ कैलाश पति मिश्र यह कह रहे हैं कि ज्यादा नेता गिरी मत करो। काफी देर तक बीच सड़क पर दोनों के बीच ड्रामेबाजी होने के बाद बीडीओ ने पुलिस वालों को यह कहा कि इसको गाड़ी में बिठाकर ले चलो जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने पूर्व जिला पार्षद को कॉलर पकड़ कर खिंचते हुए गाड़ी में बिठाकर थाने ले गए। इधर पूर्व जिला पार्षद ने थाने में आवेदन देकर बीडीओ कैलाश पति मिश्र और कुछ पुलिस कर्मियों पर गालीगलौज और अभद्रता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई का मांग किया है।

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *