अमर शहीद तिलकामांझी के जयंती के अवसर पर नागरिक विकास समिति एवं तिलकामांझी आदिवासी सुधार समिति के संयुक्त तत्वाधान में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नागरिक विकास समिति के सलाहकार रमण कर्ण ने कहा कि 11 फरवरी को राज्य सरकार द्वारा क्षेत्रिय अवकाश घोषित किया जाना चाहिए, एवं घोरघाट पुल का नाम तिलक मांझी के नाम पर करने की मांग उन्होंने सरकार से की है ।
दीपोत्सव कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि संथाल विषय का पढ़ाई विश्वविद्यालय एवं विद्यालय स्तर पर हो, इतिहास के पन्नों में वीर योद्धा तिलक मांझी के बलिदान एवं संघर्ष की चर्चा होनी चाहिए ।
इस अवसर पर नागरिक विकास समिति के उपाध्यक्ष सतनारायण प्रसाद ,संगठन सचिव आनंद श्रीवास्तव ,रत्ना गुप्ता ,नीरा दयाल, प्रोफेसर इजाज अली रोज, रमन कर्ण संजय जयसवाल ,सर्वेंद्र सिन्हा, विजय झा ,राजेश हेंमब्रम ,धनु मुरमुर, पाटन हेंब्रम ,एस किसकू ,विजय यादव , शिक्षाविद जय कांत पासवान सहित कई लोगों ने भाग लिया ।