भागलपुर सुलतानगंज अंचल थाना एंव सुलतानगंज थाना का निरक्षण करने भागलपुर सिटी एसपी अमित रंजन एंव प्रशिक्षु एसपी अपराजित लोहान दल बल के साथ पहुंचे| इस दौरान सिटी एसपी अमित रंजन ने अंचल थाना एंव सुलतानगंज थाना के विभिन्न अपराधी कांडों के पंजीयन की कागजात का जांच प्रताल करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए| इस दौरान सिटी एसपी अमित रंजन ने मिडिया को बताया कि आज अंचल थाना का निरक्षण किया गया है|
जिसमें अपराधी कांडों में कमी पाई गई है उसे जल्द निष्पादन करने का आवश्यक निर्देश दिया गया है| और बाथ में मुखिया पद पर उपचुनाव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बुथों में किया जाएगा| सभी मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करे इसके लिए हर जगहों कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है|