सहरसा। विधानसभा चुनाव को लेकर सिमरी बख्तियारपुर में सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री **चिराग पासवान** ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने **संजय कुमार सिंह** को एनडीए प्रत्याशी के रूप में बड़ी सोच और समझ के साथ मैदान में उतारा है। वे ईमानदार, निष्ठावान और जनता के हित में काम करने वाले नेता हैं, इसलिए पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है।

 

चिराग पासवान ने इस मौके पर विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले **पाँच वर्षों में सिमरी बख्तियारपुर के विधायक और सांसद ने विकास का कोई कार्य नहीं किया**। उन्होंने निवर्तमान विधायक **युसूफ सलाउद्दीन** और उनके पिता पूर्व सांसद **चौधरी महबूब कैशर** पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिता सांसद और बेटा विधायक रहने के बावजूद क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं की हालत बेहद खराब रही है।

 

चिराग ने कहा कि “इन लोगों की नियत विकास की नहीं, बल्कि सिर्फ स्वार्थ की रही है। जनता ने पांच साल तक केवल वादे सुने, लेकिन जमीनी काम कुछ नहीं हुआ।” उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की लहर चल रही है और इस बार भारी बहुमत से एनडीए सरकार बनाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि सिमरी बख्तियारपुर की जनता इस बार **विकास और ईमानदारी के प्रतीक संजय कुमार सिंह** को भारी मतों से विजयी बनाएं।

 

उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) हमेशा गरीबों, दलितों और वंचितों की आवाज उठाने का काम करती रही है। चिराग ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करना है ताकि युवाओं को पलायन न करना पड़े।

 

सभा के दौरान **खगड़िया सांसद राजेश वर्मा** और लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी **संजय कुमार सिंह** भी मंच पर मौजूद रहे। चिराग पासवान हेलीकॉप्टर से **सलखुआ प्रखंड के कविराधाप कोसी उच्च विद्यालय मैदान** पहुंचे, जहां हजारों की भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया।

 

लोजपा कार्यकर्ताओं में चिराग की उपस्थिति से जबरदस्त उत्साह देखा गया। उन्होंने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर की जनता अब बदलाव चाहती है और एनडीए उम्मीदवार संजय कुमार सिंह इस क्षेत्र के विकास की नई शुरुआत करेंगे।

 

जनसभा के अंत में चिराग पासवान ने कहा, “अब वक्त आ गया है कि क्षेत्र की जनता उन लोगों को जवाब दे जो सिर्फ वादे करते रहे। इस बार विकास पर वोट करें, व्यक्ति पर नहीं।”

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *