ज़िन्दगी में हर किसी की कोई न कोई ख़्वाहिश होती है. खासतौर पर बच्चों की आंखों में अंसख्य सपने होते हैं, आशाएं होती हैं. ज़िन्दगी सभी को बराबर मौके नहीं देती और हर बच्चा अपने ख्वाब पूरे भी नहीं कर सकता. ऐसे ही दो बच्चे हैं केरल के मोहम्मद सलमान और बेंगलुरू के मिथिलेश.
बेंगलुरू पुलिस ने बच्चों का सपना पूरा किया
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केरल का मोहम्मद सलमान और बेंगलुरू का मिथिलेश कैंसर से लड़ रहे हैं. दोनों का ख्वाब था पुलिस की वर्दी पहनकर पुलिस अफ़सर बनना.
कुछ घंटों के लिए बने DCP
मोहम्मद सलमान और मिथिलेश कुछ घंटों के लिए DCP बने. दोनों ने DCP यूनिफ़ॉर्म पहनी और DCP के ऑफ़िस मैं बैठे.
DCP साउथ डिविज़न सीके बाबा ने ट्विटर पर दोनों की तस्वीर शेयर की. डीसीपी बाबू ने लिखा, ‘मैं आज DCPs के सामने सावधान की मुद्रा में खड़ा हुआ. बहादुर बच्चे एक खतरनाक बीमारी से लड़ रहे हैं. हमने कुछ घंटों के लिए उनकी ख्वाहिशें पूरी करने में छोटी सी भूमिका निभाई. उनको बहुत खुशी हुई और हमें संतोष मिला.’