जिलाधिकारी ने गुब्बारा उड़ा दिया नशामुक्त बिहार का संदेश, प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
भागलपुर, वरीय संवाददाता। नशा मुक्त बिहार दौड़ का आयोजन रविवार को सैंडिस कंपाउंड से शुरू की गई। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबूराम सहित अन्य अधिकारियों ने गुब्बारे उड़ाकर नशामुक्त बिहार का संदेश दिया और हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। दौड़ के लिए पुरुष वर्ग में 5 किमी और महिला वर्ग में 3 किमी का रूट बनाया गया था। दौड़ का आयोजन अंडर-16 महिला एवं पुरुष और 16 वर्ष से अधिक महिला एवं पुरुष, कुल चार कटेगरी में किया गया। सभी श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमश: 5000, 3000 एवं 2000 रुपये एवं ट्रैकसूट के साथ प्रमाण पत्र एवं मेडल दिया गया। चौथे से 10वें स्थान पर रहे प्रतिभागियों को एक-एक हजार रुपये दिए गए।
इस आयोजन में विभिन्न प्रखंडों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सुबह 5 बजे से ही सभी प्रखंडों से प्रतिभागी सैंडिस कंपाउंड पहुंच गए थे। मैदान में आए प्रतिभागियों को नाश्ता, टी-शर्ट, टोपी आदि भी दिए गए। पुरुष वर्ग के लिए जो रूट बनाया गया था, उसमें सैंडिस कंपाउंड मंच से पुलिस लाइन-कचहरी चौक-घंटाघर चौक-आकाशवाणी चौक-नगर निगम चौक- तिलकामांझी चौक होते हुए पुन: सैंडिस कंपाउंड के मंच पर समाप्त हुई। वहीं महिलाओं के लिए 3 किमी का जो रूट बनाया गया था, उसमें सैंडिस कंपाउंड मुख्य मंच से-पुलिस लाइन-व्यवहार न्यायालय- नगर निगम चौक-तिलकामांझी चौक-सैंडिस कंपाउंड तक का था। जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि अंडर-16 बालक वर्ग में 339, अंडर-16 बालिका वर्ग में 178, 16 वर्ष से अधिक की पुरुष श्रेणी में 454 और महिला श्रेणी में 192 प्रतिभागी सहित 1280 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 16 वर्ष अधिक महिला श्रेणी में मुस्कान सिन्हा- प्रथम, पुष्पा कुमारी- द्वितीय और सुप्रिया कुमारी को तृतीय स्थान मिला। अंडर-16 महिला में शारदा कुमार, चांदनी कुमारी और बुंदी कुमारी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला। 16 वर्ष से अधिक पुरुष श्रेणी में सूरज कुमार, रतन कुमार और सागर को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला जबकि अंडर 16 पुरुष वर्ग में ऋषि कुमार, सन्नी कुमार एवं अमरजीत कुमार को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान अभिलाषा कुमारी के नेतृत्व में किलकारी के बच्चों ने मुख्य मंच, कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक पर नशामुक्ति से संबंधित नृत्य, गीत संगीत एवं नाटक का मंचन किया। निर्णायक की भूमिका में नसर आलम एथलेटिक्स संघ भागलपुर, नीरज कुमार राय, अरुण कुमार ओझा, किरण कुमारी, नवीन भूषण शर्मा, मानस कुमार यादव, चन्द्रभूषण कुमार, राजीव लोचन आदि थे।