भागलपुर में एक बच्चा अपनी मृत मां के शव से घंटों तक लिपटा रहा लेकिन किसी की उस पर नजर नहीं पड़ी. बाद में जीआरपी ने जब देखा तब कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बच्चे को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर से अजीबोगरीब तस्वीर सामने आयी है, जहां पांच वर्ष का बच्चा अपनी मृत मां के शव से घंटों तक लिपटा रहा और भूख से कराहता रहा. उसे पता ही नहीं था कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है. वो कभी मां के शव को हिलाता तो कभी कहता उठो ना मां बहुत भूख लगी है. आने-जाने वाले लोग भी ये सब देखकर नजरअंदाज कर रहे थे. पांच घंटे तक लड़का अपनी मां की डेड बॉडी के साथ लिपटा रहा. किसी तरह वहां जीआरपी को भनक लगी. मौके पर पहुंचा तो देखा बच्चे की मां मर चुकी थी.

मृत मां के शव से घंटों तक लिपटा रहा बच्चा: जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात करीब साढ़े 9 बजे एक महिला की मृत्यु हो चुकी थी. वहीं, उसके बदन से एक 5 साल का बच्चा लिपट कर सोया हुआ था. घंटों बाद जब जीआरपी की नजर पड़ी तब महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृत महिला कहां की रहने वाली थी इसका पता नहीं चल पाया है. जीआरपी ने बच्चे को चाइल्ड लाइन की टीम को सौंप दिया.

बच्चे को भेजा गया शेल्टर होम: बच्चा कुछ भी बोल नहीं पा रहा है. वह कुपोषण का भी शिकार है. उसे रात भर हेल्प डेस्क में रखा गया. मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे बच्चे को सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका मेडिकल जांच कर दवाई दी गई. इसके बाद बच्चे को सीडब्ल्यूसी के सामने लाया गया. सीडब्ल्यूसी के आदेशानुसार बच्चे को चाइल्ड लाइन की टीम के सदस्य सुनील कुमार और विजय कुमार ने शिशु गृह में उसे रखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *