2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता की मुहिम को और धार देने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही दौरे पर निकलेंगे। जदयू के वरिष्ठ नेता तथा सरकार के सूचना जनसम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा ने शुक्रवार को पत्रकारों के सवाल पर इसकी पुष्टि की।

जदयू दफ्तर में जदयू की जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से मुखातिब श्री झा ने कहा कि विपक्षी एकता को एकजुट करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार से बाहर जाएंगे और उन तमाम लोगों से मिलेंगे जिनसे उनकी मुलाकात अभी तक नहीं हो पाई है।

उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता को लेकर नीतीश कुमार की अच्छी मीटिंग दिल्ली में हुई। सबकी मंशा है कि अधिकतम लोग साथ आयें। कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस में इसे ऐेतिहासिक कदम बताया है। इसके बाद इस मुहिम की दिशा तय हो गई है। केजरीवाल जी से भी मुख्यमंत्री जी मिले, बातचीत हुई। सही दिशा में चीजें चल रही हैं।

जल्द ही इसका और परिणाम देखने को मिलेगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सुशील मोदी हमेशा कुछ न कुछ बोलते रहते हैं खबर में बने रहने के लिए। जब शराबबंदी है, शराब आप बेचते और पीते हैं तो कानून तोड़ते हैं। अपराधी हैं कि नहीं? मुख्यमंत्री जी ने गरीबों तथा उनके बच्चों के भविष्य की बेहतरी के लिए शराबबंदी लागू की है।

सरकार का फोकस आपूर्तिकर्ताओं को पकड़ना है। उपेन्द्र कुशवाहा की अमित शाह से मुलाकात पर कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। नई शिक्षक भर्ती नियमावली को लेकर संजय झा ने कहा कि क्वालिटी टीचर की बहाली के लिए इस तरह के कदम को उठाया जा रहा है। बताया कि बिहार सरकार द्वारा सिमरिया घाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का काम जोर-शोर से चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *