बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने भगवान गौतम बुद्ध के जीवन और उनके संदेशों की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध का जीवन हर किसी के लिए प्रेरणादायक है। उनके विचार और शिक्षाएं आज के समय में भी अत्यंत प्रासंगिक हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान बुद्ध ने संसार को प्रेम, शांति, सद्भाव, त्याग, अहिंसा और संयम जैसे महान गुणों की राह दिखाई। उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर यदि हम इन मूल्यों को अपने जीवन में उतारें, तो समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध का जीवन सभी के लिए आदर्श है और उनका संपूर्ण जीवन मानवता की सेवा एवं कल्याण के लिए समर्पित रहा है।

नीतीश कुमार ने विशेष रूप से बुद्ध के अष्टांगिक मार्ग की चर्चा करते हुए कहा कि यह मार्ग व्यक्ति को सम्यक दृष्टि, सम्यक संकल्प, सम्यक वाणी, सम्यक कर्म, सम्यक आजीविका, सम्यक प्रयास, सम्यक स्मृति और सम्यक समाधि की ओर ले जाता है। इस मार्ग पर चलकर व्यक्ति न केवल आत्मिक शांति प्राप्त कर सकता है, बल्कि समाज में भी समरसता एवं सौहार्द की भावना को मजबूत कर सकता है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बिहार, विशेषकर बोधगया, भगवान बुद्ध की तपोभूमि रही है और यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि यह धरती भगवान बुद्ध की दिव्य स्मृतियों से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भगवान बुद्ध के आदर्शों के प्रचार-प्रसार एवं बौद्ध पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है।

बुद्ध पूर्णिमा के इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को आत्मसात करें और आपसी प्रेम, सद्भाव तथा शांति की भावना को और अधिक मजबूत करें। उन्होंने कामना की कि भगवान बुद्ध के उपदेश हम सभी के जीवन में उजाला लाएं और हमें एक बेहतर, शांतिपूर्ण एवं समरस समाज की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।

बुद्ध पूर्णिमा न केवल भगवान बुद्ध की जयंती के रूप में मनाई जाती है, बल्कि यह दिन उनके ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण का भी स्मरण कराता है। यह एक ऐसा अवसर है जब हम उनके विचारों और शिक्षाओं को आत्ममंथन के रूप में ग्रहण कर अपने जीवन को सार्थक दिशा में ले जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *