भागलपुर में इन दिनों आम तो आम खास लोगों के परिजनों को भी ठग अपना शिकार बना रहे हैं । ताजा मामला मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के बाल्टी कारखाना चौक के समीप का है, जहां सीबीआई दिल्ली में तैनात डीआईजी अभय सिंह की मां शोभा देवी को शातिर ठगों ने झांसा देकर उनसे सोने का कंगन ,हीरे की अंगूठी ,चेन और कैश की ठगी कर ली । ठगों ने तांत्रिक के भेष में घटना को अंजाम दिया । घटना के बाबत शोभा देवी ने बताया कि वह पेंशनर समाज की बैठक में भाग लेने हुसैनाबाद दुर्गास्थान जा रही थी । तभी बाल्टी कारखाना के पास एक तांत्रिक उसके पास आया और खुद को हरिद्वार का सिद्ध तांत्रिक बताते हुए उससे कहा कि उनके साड़ी के पल्लू में दोष है । साथ ही शोभा देवी को तांत्रिक ने बताया कि तुम्हारे एक बेटे की मौत हो चुकी है, और अब दूसरे बेटे आईपीएस अधिकारी पर मौत का खतरा मंडराने की बात कही । जिसके बाद मां की ममता जाग उठी और कोरोना काल में अप्रैल 2021 में अपने बेटे को खोने वाली शोभा देवी ने तांत्रिक से संकट से मुक्ति का उपाय पूछा । जिसके बाद ठग ने शुभा देवी को अपना सभी जेवर खोलकर अपने साथी के पास देकर 51 कदम आगे चलने की बात कही । महिला तांत्रिक के बात में आकर अपने सारे जेवर , कैश और मोबाइल पर्स में रख कर तांत्रिक के साथी को दे दी ।और उसके बाद अपने बेटे की सलामती के लिए शोभा देवी 51 कदम आगे बढ़ी, लेकिन जब वह वापस लौटी तो दोनों ठग सारा सामान लेकर फरार हो चुका था । घटना की जानकारी मिलते ही सिटी डीएसपी प्रकाश कुमार, महिला इंस्पेक्टर मंजू कुमारी सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं । हम आपको बता दें कि हाल के दिनों में बरारी में आईपीएस के घर चोरी ,जोगसर में आईपीएस के पिता से 5 की छिनतई , और अब आईपीएस की मां से राह चलते ठगी से लोगों में चर्चा का बाजार गर्म है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *