स्‍मार्ट सिटी भागलपुर के कचहरी चौक पर लगेगा चार्जिंग प्वाइंट 20-25 मिनट में चार्ज हो जाएंगे ई-वाहन। स्मार्ट सिटी को जाम से निजात दिलाने के लिए पार्किंग की बाधा होगी दूर। आफ स्ट्रीट सरफेस पार्किंग स्पेस के निर्माण के लिए डिजाइन तैयार करने में जुटी कंपनी स्वीकृति बाद होगा कार्य।

भागलपुर। स्मार्ट सिटी के फंड से कचहरी चौक के समीप जल्द ही स्पीड चार्जिंग प्वाइंट (फ्लैश चार्जिंग) की व्यवस्था की जाएगी। जहां 20 से 25 मिनट में ई-वाहन की बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी। इससे ई-वाहन चालकों को काफी सहूलियत होगी।

शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए वाहन पार्किंग की बाधा भी दूर की जाएगी। इसके लिए आफ स्ट्रीट सरफेस पार्किंग स्पेस का निर्माण कार्य कचहरी चौक के समीप शुरू होगा। निविदा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी को कार्य शुरू करने की अनुमति दे दी जाएगी। पार्किंग के लिए कंपनी ने डिजाइन तैयार करना शुरू कर दिया है। उक्त जानकारी स्मार्ट सिटी योजना की जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की समीक्षा के दौरान दी गई।

बताया गया कि कचहरी चौक पर स्मार्ट सिटी योजना से 680 वर्ग मीटर में दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए आटोमैटिक व भूतल पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। निर्माण कार्य में 8.16 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें कार को लिफ्ट में रख जाएगा। करीब 45 चार पहिया और करीब 40 मोटरसाइकिल के पड़ाव की यहां व्यवस्था होगी। प्रथम तल पर लोगों की सुविधा के लिए वोटिंग हाल और डाइनिंग हाल की सुविधा होगी।

कोरिडोर व मेडिकल की व्यवस्था रहेगी। चारदीवारी, स्नानधर, यूरिनल व शौचालय का भी निर्माण किया जाएगा। आटोमैटिक कार पार्किंग के लिए गियर वाली मोटर स्थापना, पैलेट गाइड, नियंत्रण कक्ष, सेंसर, आपरेशन पैनल, एमएस पेंटेड सिस्टम व डीजी सेट आदि की व्यवस्था करनी होगी। पांच साल तक सिस्टम के रखरखाव व संचालन की जिम्मेदारी कंपनी की होगी।

स्लम क्षेत्र में परिवार नियोजन के साधन पहुंचाएं : सीएस

स्लम क्षेत्र में रहने वाले महिला और पुरुषों के लिए परिवार नियोजन का प्रचार करना आवश्यक है। साथ ही उन्हें परिवार नियोजन के साधन भी दें। ये बातें बुधवार को स्थानीय एक होटल में पीएसआई इंडिया द्वारा आयोजित कार्यशाला में सिविल सर्जन डा. उमेश शर्मा ने कहीं।

उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तकनीकी सहयोग भी दिया जाएगा। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. अंजना कुमारी ने कहा कि परिवार नियोजन को लेकर लगातार कार्य करना आवश्यक है। इसमें एएनएम और आशा कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका है। डीपीएम फैजान अशफी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन पिछड़ा हुआ है। उन लोगों को परिवार नियोजन की जानकारी देनी है। डा. अंजु तुरियार ने कहा कि चिकित्सकों की भूमिका भी अहम है। परिवार नियोजन को सफल बनाने में इनका सहयोग आवश्यक है। इस अवसर पर प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक, पीएसआई मनीष सक्सेना, विवेक मालवीय, नवीन राय, केयर इंडिया के डा. निनकुश अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *