मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में बाढ़ की समस्या को लेकर नेपाल से समाधान पर केंद्र उदासीन है। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल में बिहार के सभी सांसदों को बुलाकर इस संबंध में बातें हुईं और समाधान की दिशा में पहल भी की गई थी। लेकिन, वर्तमान केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है।

मुख्यमंत्री शुक्रवार को दरभंगा जिले के कोठराम में जल संसाधन विभाग के 296 करोड़ 89 लाख की लागत से कमला बलान नदी के बायां एवं दायां तटबंध के उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं पक्कीकरण कार्य (फेज-2) का कार्यारंभ करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पहले फेज के तहत काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज दूसरे फेज का भी शिलान्यास हो गया है। अगले साल तक इस दूसरे फेज का काम भी तेजी से पूरा करें।

यहां तटबंध पर जो काम चल रहा है, उसके संबंध में भी हमने कहा है कि इसकी चौड़ाई का ध्यान रखिएगा, जिससे लोगों को आवागमन में सहुलियत हो। आज हमने एरियली भी देखा है और जाकर स्थल निरीक्षण भी किया है।

उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार को बाढ़ से निजात दिलाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नेपाल से हमलोगों का बेहतर संबंध रहा है। हमलोग इस संकट से छुटकारा पाने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं। हम अधिकारियों से उम्मीद करते हैं कि इस काम को तेजी से पूर्ण कराएं, इसमें देरी न करें। इससे हमें प्रसन्नता होगी।

आज शपथ ग्रहण में कर्नाटक जाएंगे सीएम

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों द्वारा कर्नाटक चुनाव पर पूछे गए सवाल पर कहा कि कांग्रेस की वहां जबरदस्त जीत हुई है। वहां जो सीएम बनने वाले हैं, उनसे मेरा पहले से संपर्क है। उन्होंने मुझे शपथग्रहण समारोह में बुलाया है। कांग्रेस के अध्यक्ष ने भी आमंत्रित किया है।

दरभंगा में कमला तटबंध के फेज-2 कार्य के शुभारंभ पर सीएम नीतीश कुमार का स्वागत करते जलसंसाधन मंत्री संजय झा।

सीएम बोले, जातीय गणना सबके हित में

मुख्यमंत्री ने जातीय आधारित गणना को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद हम कोई कमेंट नहीं करते हैं, ये उचित नहीं होगा।

इसके लिए कानून बनाने की बात पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। पहले हम बता चुके हैं कि जाति आधारित गणना क्यों की जा रही है। यह सबके हित में है। वर्ष 2011 में राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना भी हो चुकी है। हमलोगों ने केंद्र सरकार से इसकी मांग की थी और प्रधानमंत्री से मिले भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *