सहरसा जिले के महिषी विधानसभा क्षेत्र में इस बार चुनावी नतीजे आने से पहले ही जश्न का माहौल बन गया है। निवर्तमान विधायक गुंजेश्वर साह के समर्थक अपनी संभावित जीत को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इसी खुशी में समर्थकों ने 50 क्विंटल लड्डू बनाने का काम शुरू कर दिया है।
समर्थकों का कहना है कि इस बार महिषी में विपक्ष कहीं दिखाई ही नहीं दे रहा है और गुंजेश्वर साह 20 से 25 हजार मतों से जीत दर्ज करने जा रहे हैं। उनके समर्थक लगातार ढोल-नगाड़ों के साथ उत्सव की तैयारी में जुटे हैं। वहीं, स्थानीय लोगों में भी राजनीतिक चर्चा जोरों पर है।
आपको बता दें कि कल सुबह से ही मतगणना का कार्य शुरू हो जाएगा। जिला मुख्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। लगभग दोपहर 12 बजे तक सभी रुझान स्पष्ट हो जाने की संभावना है। इसके बावजूद प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने जीत को लेकर जश्न की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं।
महिषी में लड्डू बनाने और बधाई संदेशों का सिलसिला जारी है। समर्थकों का कहना है कि “जनता ने विकास के नाम पर मतदान किया है और इस बार विधायक गुंजेश्वर साह की ऐतिहासिक जीत तय है।”
