पटना । जमीन के बदले रेलवे में नौकरी मामले में सीबीआई ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। पटना के 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर सीबीआई की टीम ने राबड़ी से ग्रुप डी नौकरी और जमीन से जुड़े कई सवाल किए।

उधर, लालू प्रसाद से भी इस मामले में फिर पूछताछ होनी है। सूत्रों ने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है। पहले इसी मामले में छापेमारी भी हो चुकी है और आरोप पत्र भी दाखिल हुआ है। भोला यादव से भी दोबारा पूछताछ हो सकती है। इस बीच आवास के बाहर राजद कार्यकर्ताओं और मीडिया का जमावड़ा लगा रहा।

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम सोमवार सुबह 10 बजे 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पहुंच गई। दो गाड़ियों पर बिहार और दिल्ली सीबीआई के नौ अधिकारी पहुंचे।

पूछताछ के बाद राबड़ी पहुंचीं विधान परिषद

राबड़ी आवास पर सीबीआई की कार्रवाई पांच घंटे तक चली। सुबह 10 बजे पहुंची सीबीआई की टीम अपराह्न करीब 3 बजे निकली। उसके बाद राबड़ी देवी भी बजट सत्र में भाग लेने विधान परिषद पहुंचीं।

सीबीआई मेरे घर में ही दफ्तर खोल ले तेजस्वी

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सिलसिला वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव तक चलेगा। पर, जब कोई गलती ही नहीं की गई है, तो इसकी चिंता क्यों करनी है? पहले भी हमने सीबीआई से कहा था कि हर महीने आपलोग क्यों यहां आने की तकलीफ करते हैं। मेरे घर में ही आपलोग दफ्तर खोल लीजिए। यहां बार-बार आने से जनता का पैसा खर्च होता है। जो भी भाजपा को आईना दिखाने की कोशिश करता है, उसे विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से परेशान किया जाता है। वहीं, जब कोई भाजपा में शामिल हो जाता है तो वह हरिशचंद्र बन जाता है। इस मामले में घोटाला किस बात की? रेल मंत्रालय ने भी इसे घोटाला नहीं माना है।

विधानमंडल सत्र में भाग लेने निकल गए बेटे

सीबीआई टीम जब सुबह आवास पहुंची तब राबड़ी देवी के बड़े बेटे मंत्री तेज प्रताप यादव और छोटे बेटे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी आवास पर मौजूद थे। बाद में दोनों बजट सत्र में भाग लेने विधानसभा पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *