सृजन घोटाले में फरार रजनी प्रिया और उनके पति अमित कुमार को ढूंढने मंगलवार शाम सीबीआई की टीम भागलपुर पहुंची। दिल्ली की टीम में दो डीएसपी व एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी थे।
ये लोग तिलकामांझी थाना के प्राणवती लेन स्थित अवधेश मेंशन नामक मकान के दरवाजे पर इश्तेहार वारंट चिपकाया। यह वारंट 3 दिन पहले पटना की सीबीआई कोर्ट ने जारी किया है।
सीबीआई ने मोहल्ले में आसपास के लोगों से दोनों के बारे में जानकारी भी ली। मोहल्ले के लोगों ने कहा कि सृजन घोटाला के खुलासे के बाद अब तक इस परिवार का कोई सदस्य यहां नहीं आया है।
इस पर अधिकारियों ने बताया कि दोनों कोर्ट से फरार घोषित हैं। यदि दोनों नजर आए तो गोपनीय तरीके से सीबीआई के नंबर पर सूचना दें।
गोपनीय सूचना देने वालों को इनाम भी दिया जाएसीबीआईगा। सीबीआई ने एसपी (एंटी करप्शन)-2 के कार्यालय का दूरभाष नंबर 011-24366465, सीबीआई हेड क्वार्टर का दूरभाष नंबर 011-24364886 पर सूचना देने को कहा है।