भागलपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीरे सामने आई है। यहां भागलपुर जिले के राजकीय इंटर स्तरीय विद्यालय में दशमी कक्षा की सेंटप परीक्षा के दौरान छात्रा खुलेआम नकल करते दिख रही है, और परीक्षा के दौरान व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं
मामला भागलपुर जिले भागलपुर जिले के नाथनगर स्थित राजकीय इंटर स्तरीय विद्यालय का है। यहां आज सेंटप परीक्षा लिया का जा रहा था और छात्रा खुलेआम नकल करके लिख रही थी, लेकिन किसी टीचर ने रोका तक नही, वही मामले को लेकर जब विद्यालय के प्रधानाध्यापिका माधुरी कुमारी में बताई की विधायलय में मात्र 12 कमरे हैं

दशमी की बोर्ड परीक्षा को लेकर 1155 छात्रा ने फॉर्म भरी है जिसका सेंटप परीक्षा लिया जा रहा है और सेंटप परीक्षा में 1155 छात्रा शामिल हुई है, अधिक छात्रा होने को लेकर एक बेंच पर छात्रा को बैठाया गया था, लेकिन किसी छात्रा ने नकल नहीं की है। जानकारी के अनुसार दशमी की सेंटप परीक्षा पास होने के बाद मैट्रिक बोर्ड एग्जाम में बैठने की अनुमति मिलती है, अगर अभी से छात्रा को इस तरह की छूट दी जाएगी तो क्या भविष्य बन पाएगा।