बिजलीबिजली

नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत बलाहा गांव के वार्ड नंबर दो में बिजली चोरी का मामला सामने आया है। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा नारायणपुर के जूनियर इंजीनियर (जेई) विजेंद्र कुमार ने स्थानीय निवासी देवेंद्र सिंह पर विद्युत चोरी करने तथा विभाग को 24,464 रुपये की राजस्व क्षति पहुंचाने का आरोप लगाते हुए भवानीपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की अन्य सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बिजली
बिजली

भवानीपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जेई द्वारा दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि विभागीय टीम द्वारा जांच के क्रम में पाया गया कि देवेंद्र सिंह द्वारा बिना वैध कनेक्शन के अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। इस दौरान उनके द्वारा घरेलू कार्य के अलावा मोटर से पानी खींचने और अन्य बिजली उपकरणों का भी उपयोग किया जा रहा था। विभागीय जांच के बाद अनुमानित 24,464 रुपये की राजस्व क्षति का आकलन कर इसकी वसूली के लिए विधिसम्मत कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

थानाध्यक्ष ने कहा कि विद्युत चोरी एक गंभीर अपराध है और इससे विभाग को राजस्व का नुकसान होने के साथ ही विद्युत आपूर्ति प्रणाली पर भी अतिरिक्त दबाव पड़ता है। इससे अन्य उपभोक्ताओं को भी समस्या होती है और विभाग को आर्थिक क्षति के अलावा लाइन लॉस में भी बढ़ोतरी होती है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा जल्द ही आरोपी के घर पर पूछताछ की जाएगी और साक्ष्य के आधार पर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

जेई विजेंद्र कुमार ने बताया कि विभागीय स्तर पर लगातार अलग-अलग गांवों में जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि अवैध तरीके से बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर नियंत्रण स्थापित किया जा सके। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी के मामलों में बकाया राशि की वसूली के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी ताकि अन्य लोग इससे सीख लेकर अवैध बिजली उपयोग न करें। विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से समय पर बिल भुगतान करने और वैध कनेक्शन लेकर ही बिजली उपयोग करने की अपील की गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि विभाग को गांव में बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी समय पर करना चाहिए ताकि उपभोक्ता वैध कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित हों। वहीं, मामले में देवेंद्र सिंह का पक्ष अभी सामने नहीं आ पाया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपी से बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली चोरी के मामलों में वृद्धि के कारण विभागीय स्तर पर लगातार छापेमारी अभियान भी तेज कर दिया गया है। पुलिस व विभागीय अधिकारियों ने कहा कि गांवों में बिजली चोरी की सूचना मिलने पर तुरंत जांच कर कार्रवाई की जाएगी ताकि विभाग को आर्थिक क्षति से बचाया जा सके।

 

 

 

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

भागलपुर में आत्मा योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न, उप विकास आयुक्त ने योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने के दिए निर्देश

सहरसा में बड़ी साजिश नाकाम: कार्बाइन और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *