बिहार के बांका जिले में जवान से हुई पिस्टल की छिनैती के मामले में तीन महिलाओं समेत आठ पर केस दर्ज किया गया है। मामले में एक की गिरफ्तारी भी की गई है। मामला मौलानाचक गांव का है।
बांका । जिले के अमरपुर प्रखंड के मौलानाचक गांव में दो टाइगर मोबाइल पुलिस जवानों को मारपीट कर सरकारी पिस्टल ,मोबाइल एवं पर्स छीन लेने की घटना में थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। केस टाइगर मोबाइल जवान महेंद्र कुमार सिंह ने दर्ज कराई है, जिसमें मौलानाचक गांव के लालमोहन गोस्वामी, दयानंद गोस्वामी, मनोज गोस्वामी, पांडव गोस्वामी, मोनी कुमारी, सोनी कुमारी, सन्नी गोस्वामी एवं जरीला देवी सहित आधे दर्जन अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया है।
इस मामले में एक आरोपित लालमोहन को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस ने दो दिनों तक लगातार छापामारी अभियान चलाकर लालमोहन गोस्वामी को लूटी गई पिस्टल के साथ गिरफ्तार भी कर लिया है। दर्ज केस में कहा गया है कि बुधवार की सुबह थानाध्यक्ष सुनील कुमार की सूचना पर अपने साथी मुकेश कुमार के साथ मौलानाचक गांव जाकर फरार नामजद आरोपित लालमोहन गोस्वामी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया।इसी बीच आरोपित लालमोहन गोस्वामी को पुलिस के आने का संदेह हो गया।
घायल पुलिसकर्मी के बयान के आधार पर दर्ज हुआ केस
*छीन ली गई थी पिस्टल
*जवानों के साथ की गई मारपीट
*सुर्खियों में रहा बांका का ये मामला
*पुलिस पर हमला करने के मामले ने सबका ध्यान खींचा
*लॉ एंड आर्डर पर उठे सवाल
जिसपर वह अपने परिवार के सभी नामजद आरोपित एवं अन्य लोगों के साथ मिलकर जान मारने की नीयत से घेरकर लाठी-डंडा से मारपीट करते हुए दोनों का सरकारी पिस्टल, पर्स, मोबाइल एवं सोने की चेन छीन लिया। दोनों जख्मी टाइगर मोबाइल जवान का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया है । थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि टाइगर मोबाइल जवान महेंद्र कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही घटना के नामजद आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।