श्रावणी मेला में प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जल्द किए जाएंगे कलाकारों का चयन
भागलपुर,विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर डीडीसी सह प्रभारी जिला अधिकारी अनुराग कुमार की अध्यक्षता में एक अहम बैठक रखी गई जिसमें आने वाले लाखों लाख कांवरियों की तमाम मूलभूत सुविधाओं संबंधित विभागों के अधिकारियों के द्वारा कई बिंदुओं पर वार्ता की गई,कावरियों के लिए मूलभूत सुबीधाओ में बिजली पानी सफाई पेयजल वाहनो का पड़ाव, ट्रैफ़िक व्यवस्था, सूचना केन्द्र, कच्ची कांवरिया पथ जैसी बिंदुओं पर वार्ता हुई, यह बैठक श्रावणी मेला को लेकर अहम थी क्योंकि इसी बैठक में मुख्य सचिव को 59 दिनों तक चलने वाले श्रावनी मेले की तैयारी की पूरी पीपीटी भेजी जाएगी ताकि मुख्य सचिव को पूरी तैयारी की व्यवस्था से अवगत कराया जा सके
वही प्रभारी डीएम ने तैयारी की समीक्षा बैठक करते हुए कहा तय समय के अंदर सभी कामों को जल्द से जल्द पूरा करना होगा, वही उन्होंने कहा गंगा घाट से कांवरिया पथ तक कालीन बिछाई जाएगी, सीढ़ी घाट पर फाउंटेन बनेगा, 5 जगहों पर झरना और 222 जगहों पर चापाकल लगाए जाएंगे सभी ट्रांसफार्मर को दुरुस्त किए जाएंगे ताकि बिजली पर्याप्त मिल सके साथ ही उन्होंने कहा मेला क्षेत्र में 6 जगहों पर कांवरियों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी 11 जगहों पर स्वास्थ्य शिविर लगेंगे और डूबने वालों को बचाने के लिए घाट पर गंगा मित्र भी तैनात रहेंगे।
साथ ही प्रभारी डीएम अनुराग कुमार ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में प्रत्येक संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें कलाकारों की प्रस्तुति होती है जिसका चयन बहुत जल्द कर लिया जाएगा क्षेत्रीय स्तर पर कुछ कलाकारों के फॉर्म जमा हुए हैं उन्हें भी चयन किया जाएगा और बाहर से भी कुछ सेलिब्रिटी कलाकार आएंगे जिनकी प्रस्तुति अजगैवी नाथ धाम में होनी है।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260