भागलपुर। हवाई सेवा की मांग को लेकर हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति ने मंगलवार को भी जनजागरण अभियान चलाया। पहली पाली में सुबह आठ बजे कमल जायसवाल, डॉ. दिनेश व विनय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जन जागरण पदयात्रा दीपनगर चौक, मानिक सरकार चौक, आदमपुर, घूरनपीर बाबा, तिलकामांझी, डीएम कोठी होते हुए बरारी श्मशान घाट तक चला।
इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभा किया गया, जिसमें वक्ता व अन्य लोगों ने भागलपुर में हवाई जहाज की जरूरत बतायी। इसके बाद दूसरी पाली में कांति पाठक, सुनंदा रक्षित व संगीता सिन्हा के नेतृत्व में दोपहर तीन बजे से घंटाघर से जन जागरण पदयात्रा प्रारंभ हुआ।
जो मारवाड़ी पाठशाला स्कूल के रास्ते खलीफाबाग चौक व कोतवाली चौक पहुंची। जहां नुक्कड़ सभा में लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर आंनद मिश्रा, निरंजन सिंह, शंभू सिंह, रवि कुमार, देवाशीष बनर्जी, सोपाल शैलेन्द्र, आंनद पासवान, पप्पू जायसवाल आदि मौजूद रहे।